Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में क्रियान्वित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर माइक्रो स्प्रिंकलर, रेनगन, पोर्टेबल स्प्रिंकलर इत्यादि से कृषि विभाग द्वारा चयनित खेत तालाब कृषकों को लाभान्वित कराया जाना है।
जिले के ऐसे कृषक जो भूमि संरक्षण विभाग (कृषि विभाग) में पूर्व या अद्यतन खेत तालाब योजना के लाभार्थी है। वे अपनी खतौनी, आधार कार्ड, अद्यतन बैंक पासबुक की छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित तथा एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ dbt.uphorticulture.in पर ऑनलाईन पंजीकरण कराते हुए समस्त प्रपत्रों की प्रतियाँ कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।