1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व उनसे होने वाली मृत्यु दर पर प्रभावी रोकथाम के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (iRAD आई रेड) मोबाइल एवं वेब एप्लीकेशन तैयार किया गया है।

सड़क सुरक्षा से सम्बंधित यह भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण परियोजना है। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, देवरिया द्वारा इसका कार्यान्वयन जनपद देवरिया में किया जा रहा है जिसमें आई रेड मोबाइल एप के जरिये दुर्घटना से संबन्धित आंकड़ों की विस्तृत जानकारी दर्ज होगी। 15 मार्च 2021 से यह परियोजना देवरिया सहित प्रदेश के समस्त 75 जिलों में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है।

आईआरएडी (IRAD) एप्लिकेशन के माध्यम से दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण आईआईटी मद्रास के द्वारा किया जाएगा, जिससे सुरक्षा इंतजाम होने से जनपद देवरिया में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।


आई रेड एप में अब सड़क दुर्घटना में मरने अथवा घायल होने वाले मरीजों का समस्त विवरण भी अपलोड होगा। यह जानकारी उप निदेशक (आईटी), एन०आई०सी० देवरिया कृष्णानन्द यादव जी ने दी। आई रेड प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना के डेंजर जोन को चिन्हित कर घायल लोगों को गोल्डेन ऑवर में जरुरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराके मृत्यु दर के साथ ही दुर्घटना में कमी लाना है।

वर्तमान में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटनाओं से सम्बन्धित सूचना दर्ज की जा रही है। अब स्वास्थ्य और हाईवे / लोक निर्माण विभाग को भी इस प्रोजेक्ट में सम्मिलित किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा माह (05 जनवरी 04 फ़रवरी 23) के अंतर्गत 30 जनवरी 2023 को सड़क – दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्सेज एवं अन्य को महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया के लेक्चर थिएटर सभागार में उप निदेशक (आई टी), कृष्णानन्द यादव के निर्देशन में एवं प्राचार्य डॉ आर. के. बरनवाल के सहयोग से जिला रोलआउट मैनेजर सौरभ गुप्ता द्वारा आई रेड एप पर सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित घायलों एवं मृतकों के विवरण, उपचार विवरण, मेडिकल रिपोर्ट एवं पुलिस इंटिमेशन आदि से सम्बन्धित विवरण की प्रविष्टि हेतु तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

साथ ही डेमो एप के माध्यम से दुर्घटना में घायल मरीज की आई डी भी जेनरेट करके दिखाई गयी।
इस परियोजना के तहत स्वास्थ्य कर्मी सड़क दुर्घटना में घायलों को बेहतर इलाज देने का प्रयास करने के साथ ही घायलों की मेडिकल रिपोर्ट, डिस्चार्ज समरी, ड्रंक एंड ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि सूचना एप पर अपडेट कर सम्बंधित थाने में पुलिस विभाग को ऑनलाइन सूचित करेंगे। जिससे सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की मेडिकल रिपोर्ट अब मोबाइल पर ऑनलाइन पुलिस देख सकेगी। दुर्घटना के मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आई रेड से ऑनलाइन अपलोड होने से केस की विवेचना में भी तेजी आएगी। जनपद देवरिया में पुलिस विभाग द्वारा अभी तक कुल 796 सड़क दुर्घटनाओं को आई रेड लाइव एप में फीड किया जा चुका है।


सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूर्व मे 13 जनवरी 2023 को लोक निर्माण विभाग ( प्रांतीय खण्ड, निर्माण खंड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग) के समस्त सहायक अभियंताओं एवं अवर अभियंताओं को भी आई रेड एप का प्रशिक्षण लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड के सभागार में नोडल अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड आर. के. सिंह, अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड, एम. के. पाण्डेय की उपस्थिति में जिला रोलआउट मैनेजर सौरभ गुप्ता द्वारा दिया गया जिससे कि दुर्घटना से सम्बन्धित सड़क का विवरण, डिजाइनिंग आदि से सम्बन्धित सूचना एप में अपडेट हो सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here