Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिले के बटुलही निवासी शिक्षक राजेश विश्वकर्मा की पुत्री सुहानी विश्वकर्मा ने हाई स्कूल की परीक्षा 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। सुहानी विश्वकर्मा बटुलही के श्री आर. एस. एच. एस. स्कूल की छात्रा रही। आपको बता दे कि सुहानी विश्वकर्मा जन्म से बोलने और सुनने में असमर्थ है।
लेकिन इस होनहार बिटिया ने अपनी दिव्यंगता को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। और अपनी मेहनत और लगन से अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास कर उन लोगों को संदेश देने का कार्य किए है जो अपने जीवन में थोड़े से व्यवधान से अपने मार्ग से भटक जाते है। बिटिया ने अपने परिणाम का श्रेय अपने माता पिता, दादा दादी, और गुरुओं को दिया।
इनकी सफलता पर इनके पिता राजेश विश्वकर्मा, माता दीपमाला विश्वकर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य जयराम चौरसिया, देवभूमि विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्रीनिवास विश्वकर्मा, महामंत्री चंद्रभान विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्यामानन्द शर्मा, उपाध्यक्ष मुन्नीलाल शर्मा, सतीश चंद्र विश्वकर्मा, शिक्षक विवेकानन्द शर्मा, नीरज शर्मा, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, शिक्षिका पुनीता गुप्ता आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।