1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला आयुष समिति के बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने योग एवं आयुर्वेद की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी दिनेश चौरसिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कुल 5 हर्बल गार्डेन स्थापित है,

जिस पर जिलाधिकारी ने सभी 5 हर्बल गार्डन का क्षेत्रफल एवं उसपर व्यय की गई धनराशि का ब्यौरा तलब किया। डीएम ने अक्टूबर 2021 से आज दिनांक के मध्य जिला आयुष समिति की बैठक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पिछली बैठक अक्टूबर 2021 में लिए गए निर्णयों एवं निर्देशों का अनुपालन अभी तक न होने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही मिलने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में तैनात लेखा लिपिक संजय पांडेय का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली जाए। उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ है’ जो वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को प्रतिध्वनित करता है।

.

विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सक्रिय जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाए। जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त 42 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिशन लाइफ से जुड़े शपथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रधानमंत्री जी की मिशन लाइफ से जुड़ी संकल्पना में स्वास्थ्य जीवन शैली महत्वपूर्ण भूमिका है। योग के माध्यम से इस संकल्पना को पूरा किया जा सकता है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 42 आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित हैं, जिनमें से आठ आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर हैं।

पैकौली, सहोदरपट्टी, मोनागढ़वा, मुजहनालाला, गडेर, द्वारिका व खामपार स्थित इन हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर प्रकृति परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बंजरिया, मइल, सोहनपुर, हाटा व कुडपरसिया में योग वेलनेस सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कुल 12 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निर्माणकार्य चल रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, डीपीओ कृष्णकांत राय, मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्ञान चंद्र मौर्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here