1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक गांधी सभागार, विकास भवन, जनपद देवरिया में आहूत की गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, सदस्य जिला एकीकरण समिति एवं जनपद के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


स्थानीय समाज में आपसी एकता की भावना को विकसित किये जाने, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने हेतु जनपद के विशिष्ट व्यक्तियों, रामबड़ाई प्रजापति, बृजेश प्रजापति, दीनदयाल प्रजापति (पारिवारिक सदस्य स्व० रामचन्द्र विद्यार्थी ) ग्राम व पोस्ट-नौतन हथियागढ़ वि०ख० देसही देवरिया, श्री वृंदा स्वर्णकार, भगौती स्वर्णकार, ( पारिवारिक सदस्य स्व० सोना स्वर्णकार ) ग्राम सहोदर पट्टी पो०-नौतन हथियागढ़ वि०ख०-देसही देवरिया, ईश्वर चंद पुत्र शहीद प्रेम सागर, टीकमपार, भाटपाररानी, पृथ्वीनाथ प्रजापति सेवानिवृत्त प्राचार्य बरियारपुर इन्टर कालेज, परमात्मादास महंत हनुमान मंदिर, जगनाथ महाराज महंत दीर्घेश्वरनाथ मन्दिर मझौलीराज, श्यामसुन्दर दास देवरहा बाबा आश्रम मईल, मौलाना अब्दुल रहीम बरकाती साहब ( समाज सेवी ) ग्राम व पोस्ट देवरिया बुदु खान वि०ख०-देसही देवरिया, डा० शोभा शुक्ला, न्यू कालोनी, देवरिया, खुर्शीद आलम ग्राम – सोनारी पो०- गोठा रसूलपुर वि०ख० देसही देवरिया देवरिया, गिरधर करूण कस्बा सलेमपुर, सौरभ श्रीवास्तव, सहायक मंत्री, ना०प्र० सभा, अरूण कुमार बरनवाल रामलीला समिति, डा० सतीश चन्द्र गौड़, प्राचार्य म०मो०मा०पी जी कालेज, भाटपाररानी, नन्दलाल जयसवाल (समाज सेवी) भटवलिया बन्धन बैंक – देवरिया, एवं सर्वेश नाथ त्रिपाठी (सामाजिक कार्यकर्ता) आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।


अध्यक्ष जिला पंचायत एवं मा० सदस्य जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला एकीकरण समिति देवरिया अपने उद्देश्यों को पूर्ण कर रही है और आगे भी करती रहेगी। जनपद की विशिष्ट व्यक्तियों को उक्त बैठक / समारोह में उपस्थिति हेतु बधाई देते हुये बैठक को समाप्त किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here