देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी स्कूल के बोर्ड परीक्षा केंद्र जनता इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर सेकेंडरी की परीक्षा में आज कुल 216 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 110 ही उपस्थित हुए।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्था के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों किसी भी तरह की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं पूरी शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही है। परीक्षा में नकल को रोकने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। विद्यालय के आंतरिक सचल दल के साथ ही बाह्य सचल दल भी सक्रिय हैं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।