
देवरिया टाइम्स
नोनापार गांव निवासी डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी को शिक्षा साहित्य के क्षेत्र में पुस्तक और शोधपत्र लेखन में उत्कृष्ट योगदान पर सारस्वत सम्मान से विभूषित किया गया। बुधवार को वाराणसी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय सारस्वत परिषद ने उन्हें सम्मानित कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। त्रिपाठी औरैयां जिले के एक संस्कृत महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उन्होंने वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। इसकी जानकारी पर नोनापार गांव के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।बुधवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजन में अखिल भारतीय सारस्वत परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तीन लोगों को सारस्वत सम्मान वाराणसी के काशी विद्यापीठ में से सम्मानित किया।इसकी जानकारी पर गंगेश्वर तिवारी, रामचंद्र तिवारी, हितेंद्र तिवारी, सिद्धू तिवारी, टिंकू तिवारी आदि र