देवरिया टाइम्स। नोनापार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के नीचे आकर एक महिला ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस तथा जीआरपी टीम मौके से लाश बरामद नहीं कर पायी। पुलिस की तलाश में शव झाड़ियों से बरामद होने के बाद उसे देवरिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उसका गांव निवासी मातेश्वरी (40) पत्नी अतुल राजभर घर से किसी हुए विवाद से नाराज होकर रेलवे लाइन की ओर निकल पड़ी। नोनापार रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही गुजर रही मालगाड़ी के नीचे आकर उसने जान दे दी। महिला के मौत की खबर मिलते ही परिवारीजन आनन फानन में शव को झाड़ियों में छिपाकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर
पहुंची पुलिस ने शव को तलाश शुरु की । आस पास के लोगों की सहायता से गांव के बाहर एक बागीचे से शव को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। पुलिस के अनुसार परिवारीजन महिला के मानसिक संतुलन ठीक न होने का हवाला दे रहे हैं। थानेदार डा.महेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।