Deoria News देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने जनपद के कृषकों को अवगत कराया है कि वे सभी बिना सहज जन सेवा केंद्र पर गए ही , घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल से ekyc अपडेट कर पी एम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। शासन द्वारा ekyc अपडेशन को सुलभ बनाने हेतु मोबाइल ऐप पर ekyc की सुविधा दे दी गयी है ।
इसके लिए सर्वप्रथम गूगल ऐप पर जाके ऑनलाइन PM KISAN GOI MOBILE APP डाऊनलोड करना होगा । इसके बाद लैंग्वेज/भाषा का चयन करना होगा । फिर लॉगिन पर क्लिक करेंगे , लॉगिन टाइप लिखकर आएगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन न0 , आधार न0 , मोबाइल न0 का ऑप्शन आएगा ।
इसमें से किसी एक को इंटर करेगें । मोबाइल न0 पर ओ टी पी जाएगा । इस ओ टी पी को इंटर करें , इसके बाद 6 डिजिट का MPIN क्रिएट करने को आएगा । इसमें 123456 अंक वाला MPIN या अन्य कोई न0 वाला MPIN क्रिएट करें । इसके बाद फेसियल ऑथेंटिकेशन आएगा। फ़ोटो क्लिक करें और MPIN न0 पुनः इंटर करें , सक्सेजफुल EKYC लिखकर स्क्रीन पर आएगा , EKYC अपडेट हो गया है । इस प्रोसेस से वे अपने अलावा 10 अन्य किसान का भी EKYC अपडेट कर सकते हैं ।
जनपद में 477000 किसान पी एम किसान योजना का लाभ पा रहे है, जिसमें से 135000 किसानों का ekyc अपडेट नही है । इनके द्वारा यदि ekyc नही कराई जाएगी तो पी एम किसान योजना की 14 वीं क़िस्त नही प्राप्त होगी।