1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
रविवार को मारवाड़ी इण्टर कॉलेज देवरिया में N H Deoria बाईपास से जुड़े किसानों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन सुबह 9 बजे से किया गया। बैठक में शामिल सभी किसानों ने यह निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे अगर देंगे भी तो वर्तमान बाजार रेट के हिसाब से सरकार 2023 का नया सर्किल रेट जारी करे एवं उसका चार गुना मुआवजा राशि तय करे। जिन किसानों गरीब मजदूरों का घर उजड़ रहा है उनको वर्तमान महंगाई दर से उचित मुआवजा राशि का भुगतान करे ताकि कही जमीन खरीद कर नया मकान बना सके ।

सभी ने एक स्वर में कहा कि हम अपने हक के लिए 19 जून को जिला मुख्यालय पर हजारों लोगों के साथ प्रदर्शन कर बड़ा आन्दोलन करेंगे। भाकियू नेताओं ने सभी किसानों को भरोसा दिया कि आपकी लड़ाई में भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए 14 जून को सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर भारतीय किसान यूनियन की सुबह 10 बजे से बैठक का आयोजन किया गया हैं। आज की बैठक में भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अजीत त्रिपाठी,हंसनाथ यादव, चन्दन मिस्र, भाकियू पूर्वी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैथवार , विनोद गुप्ता सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश, जिला महासचिव सदानंद यादव,जिला सचिव धनंजय सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here