Deoria News देवरिया टाइम्स। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उoप्रo द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पी.एम. एफ.एम.ई.) योजनान्तर्गत राजकीय पौधशाला भुजौली, देवरिया में खाद्य उद्योग मेला का आयोजन आज किया गया। मेले का आयोजन श्री राम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना में पूँजीगत लागत का 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के खाते में सीधे दिया जाता हैं, जो कि अधिकतम 10 लाख हो सकता है। इसमें खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यम ब्रेड, बिस्किट, नमकीन, राईस मिल, आटा चक्की, केला राइपेनिंग, तेल कोल्हू, गुड़ उद्योग, मसाला हल्दी उद्योग, अचार-मुरब्बा उद्योग, दुग्ध उत्पाद उद्योग, पेड़ा बनाने का उद्योग, बेकरी उद्योग आदि पर नवीन इकाई अथवा इकाई विस्तार पर परियोजना लागत का 90 प्रतिशत बैंक ऋण तथा 10 प्रतिशत कृषक के स्रोतों से व्यय किया जाता है।
विजय शंकर, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूह बनाने और उससे आय अर्जित करने के तरीकों को विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रभारी फल संरक्षण केन्द्र द्वारा आंवले का मोरब्बा और मिक्स अचार बनाने की विधि बताई गयी। सीता राम यादव, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि इस योजना में आज 10 उद्यमियों का पंजीयन हुआ है।
मेले में विजय शंकर राय, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हरिप्रकाश तिवारी प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, सीताराम यादव, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक तथा उद्यमियों / नव उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।