1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।जिले के ग्राम बरडीहा स्थित संकट मोचन हनुमान व रामेश्वर महादेव मंदिर पर
क्षेत्रवासियों द्वारा, बड़े उत्साह से श्री संकटमोचन हनुमान जी का प्रकाट्योत्सव मनाया गया। सुबह विग्रह को स्नान कराने के बाद,उनका भव्य शृंगार किया गया। शाम को सहस्र बार हनुमान चालीसा का सामूहिक संगीतमय पाठ क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया।
पाठ के बाद श्री मार्कण्डेय तिवारी जी के दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता में मुख्य रूप से
हनुमान जन्मोत्सव में सहयोगी भक्त-
पंडित अरुणेन्द्र मिश्रा,पंडित बिट्टू मिश्रा,राजन मिश्रा,शिवम् यादव,कृष्णा यादव,अजीत श्रीवास्तव,
शशांक मिश्रा,पप्पू मिश्र,रमेश मिश्र,शिव दयाल मिश्रा,दिलीप राजभर,मुन्ना राजभर,पप्पू राजभर,छोटे राजभर,जित्तू मिश्रा,महेश मिश्र,शंकर दयाल मिश्रा,ब्रिज बिहारी मिश्र,बंश बहादुर यादव,ज्ञान जी मिश्रा,दीपक जी मिश्र,ऋषभ,विनीत मिश्रा,जयशंकर यादव,राजेश यादव,ओमप्रकाश मिश्र,बबलू लाल,टाइगर,सूरज,अजय,चन्द्रकीशोर,छोटे,
र्दुगेश व बुटुल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here