आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस बल में तौनत देवरिया साइबर सेल टीम ने अपने काबिलियत का परिचय दिया है,
24 घन्टे के अंदर साइबर सेल टीम देवरिया ने अपने काबिलियत के दम पर देवरिया फतेहपुर कांड से जुड़े मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक्स (ट्वीटर) पर मारने धमकी भरा पोस्ट करने वाले को मुंबई के लोकेशन से गिरफ्तार कराते हुए उसे रिमांड पर अपने जनपद रुद्रपुर थाना लाते हुए कार्यवाही करा दिया गया,
आज भी देवरिया में काबिल अफसर व पुलिस बल में तौनत सिपाही, कांस्टेबल, दरोगा है जो अपने कार्यों से जाने जाते है, और इस मामले में देखा जाए तो ऐसे काबिलियत हमारे देवरिया के साइबर सेल टीम में भी बखूबी है।
🇮🇳जो सम्मान के काबिल है- जय हिंद🇮🇳💐🙏