Deoria News:देवरिया टाइम्स। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की दो युवतियों की समलैंगिक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दे कि सलेमपुर क्षेत्र के मझौलीराज के भगड़ा भवानी मंदिर में सोमवार को एक युवती ने दूसरी को वरमाला पहनाई और साथ जीने मरने की कसमें खाईं। दोनों युवतियां दो साल से एक दूसरे के साथ पति-पत्नी के तरह रह रहीं थी। वही इस शादी की तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार,दक्षिण 24 परगना की दोनों युवतियों में करीब दो वर्ष पूर्व एक साथ आर्केस्ट्रा में नृत्य करने के दौरान दोस्ती हो गई। युवतियों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को भनक तक नहीं लगी और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया। तमाम कानूनी अड़चनों के बाद दोनों सोमवार को मझौलीराज नगर के भगड़ा भवानी मंदिर पर शादी रचाने के बाद अब साथ हैं।
लार थाना क्षेत्र के मठ वार्ड के भेड़िया टोला के रहने वाले मुन्ना पाल लार ब्लॉक के चनुकी बाजार में आर्केस्ट्रा चलते हैं। उनके आर्केस्ट्रा में वेस्ट बंगाल प्रांत के ककदीप रिफ्यूजी कॉलोनी अक्षय नगर, दक्षिण 24 परगना और विशाल लक्ष्मीपुर साउथ 24 परगना की रहने वाली दो युवतियां करीब तीन वर्ष से नृत्य करती हैं। दो वर्ष पहले एक साथ आर्केस्ट्रा में नृत्य करने के दौरान दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी।
दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को भनक तक नहीं हुई और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। सूत्रों की माने तो 30 दिसंबर को आर्केस्ट्रा संचालक और उसके कुछ साथी मझौली राज के दीर्घेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और दोनों युवतियों की शादी करने की बात कहीं लेकिन मंदिर के महंत जगरनाथ महराज ने उच्च अधिकारियों की अनुमति न होने का हवाला देते हुए वहां से लौटा दिया। उसके बाद मायूस होकर सभी लोग वापस लौट गए और भाटपाररानी तहसील जाकर दोनों ने शादी के लिए स्टांप पेपर खरीदा।
उसके बाद शादी करने के लिए सोमवार की सुबह आर्केस्ट्रा संचालक के साथ दोनों युवतियां मझौली राज के भगड़ा भवानी मंदिर पहुंचीं, जहां मां दुर्गा को साक्षी मानते हुए शादी के बंधन में बंध गईं।
शादी के बाद युवतियां ने बताया कि एक साथ रहते रहते हम दोनों को प्यार हो गया और हम दोनों पति पत्नी के रूप में रहने का इरादा बना लिया। बहुत सारी समस्याएं सामने आई, लेकिन हम दोनों ने अपने
किए वादे पर अड़े रहे और आज हम दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली।