Deoria News देवरिया टाइम्स। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में घरेलु अगरबती बनाने के प्रशिक्षण का नया बैच जिसमें 30 प्रशिक्षणार्थी है। जिसका उद्घाटन डी०डी०एम० नाबार्ड सुरज शुक्ला जी द्वारा द्वीप प्रवजल्लित एवं पुष्पाजंलि कर के किया गया। इस अवसर पर आरसेटी देवरिया के निदेशक राकेश कुमार, संकाय रत्नमाला मिश्रा, कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
श्री शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थियो को विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया व निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सविस्तार से आरसेटी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया।
यह प्रशिक्षण 10 दिवसीय है इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर घरेलु अगरबती बनाकर स्वरोजगार कर स्वालम्बी बन सकेंगे।