Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आर्थिक रूप से विपन्न साहित्यकारों / रचनाकारों के कल्याण हेतु साहित्यकार कल्याण कोष योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता तथा प्रकाशन अनुदान योजनान्तर्गत साहित्यकारों को उनके पाण्डुलिपियों के मुद्रण एवं प्रकाशन हेतु प्रकाशन अनुदान योजना का आवेदन आमंत्रित है।
उक्त दोनों योजनाओं की नियमावली एवं आवेदन पत्रों का प्रारूप जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, देवरिया में उपलब्ध है। कार्यालय में प्रार्थना पत्र किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। कार्यालय में आवेदन प्रपत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 21 जुलाई 2023 निर्धारित है। इच्छुक पात्र व्यक्ति कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी व आवेदन प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं।
योजनाओं का विवरण एवं प्रार्थना पत्र का प्रारूप उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ की वेबसाईट www.uphindisansthan.in पर भी उपलब्ध है।