Deoria News देवरिया टाइम्स। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में योजित अधिकारियों/कार्मिकों के मानदेय भुगतान हेतु खाता संख्या खाता विवरण निर्धारित प्रारुप पर मॉगा गया था, अधिक संख्या में लगे कार्मिकों का बैंक खाता विवरण कम समय में उपलब्ध न हो पाने के कारण, कतिपय कार्मिकों का सेवानिवृत्त हो जाना एवं स्थानान्तरित हो जाने के कारण भी कार्मिकों द्वारा खाता का विवरण उपलब्ध नही कराया जा सका। उन्होंने बताया है कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों, जो निर्वाचन की उद्घोषणा से निर्वाचन की समाप्ति तक की पूरी अवधि के लिए कार्यरत रहे है और जिन्हें मानदेय का भुगतान नही हो पाया है, को मानदेय की पूरी धनराशि दी जायेगी।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचयन/सहायक निर्वाचन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को निर्धारित प्रारुप पर एक सप्ताह के अन्दर खाता का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने कराने हेतु निर्देश कराया है। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त अवधि में खाता का विवरण उपलब्ध नही होने पर धनराशि लेखाशीर्षक में जमा करा दिया जायेगा और भविष्य में मानदेय का भुगतान नही किया जायेगा, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होेंगे।