1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने श्रम विभाग में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अवगत कराया है कि श्रम विभाग, देवरिया सामूहिक विवाह कार्यक्रम 15 मार्च को करा रहा है।


ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 01 वर्ष पुराना हो अर्थात 14 मार्च 2022 तक हुआ है वह अपनी पुत्री के विवाह हेतु सहज जन सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेण्टर तथा बोर्ड की वेबसाइट www.upbocw.in से स्वतः आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऐसे लाभार्थी श्रमिक जो सामूहिक पुत्री विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे है, उन्हें अपनी पुत्री के विवाह हेतु रु०-75000/- दो चरणों में दिया जाना है। विवाह तिथि के एक सप्ताह पूर्व ही वर एवं वधू की पोशाक खरीदने हेतु धनराशि स0-10000 /- मात्र श्रमिक के बैंक खाते में सीधे अंतरित जायेगा तथा विवाह सम्पन्न होते ही रु0-65000/- की धनराशि उनके बैंक खाते में अन्तरित किया जायेगा।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में श्रमिक अपनी पुत्री के विवाह कराने हेतु आवेदन कर योजना का हितलाभ प्राप्त करें। आवेदन करने हेतु श्रमिक पंजीयन कार्ड की छायाप्रति, श्रमिक का स्व प्रमाणित आधार कार्ड की छायाप्रति, कन्या का स्व प्रमाणित आधार कार्ड, कन्या व वर पक्ष का परिवार रजिस्टर की स्व प्रमाणित छायाप्रति, श्रमिक का विगत 01 वर्ष में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने का नियोजन प्रमाण पत्र अथवा स्व-घोषणा पत्र, कन्या व वर की आयु प्रमाण पत्र जिसमें कन्या की आयु विवाह की तिथि पर कम से कम 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है। आयु प्रमाण पत्र के रूप में जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की मार्कशीट व परिवार रजिस्टर की नकल मान्य है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here