देवरिया टाइम्स। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश झा ने बताया है कि जनपद में 10 अगस्त से 27 अगस्त तक एम0डी0एम0 कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें 01 वर्ष से अधि आयु वर्ग की जनसंख्या को ड्रग एडमिस्ट्रेटर (आशा/आंगनबाडी) के माध्यम से घर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा। जनपद में एम०डी०ए० 2023-24 के सफल संचालन हेतु स्वयं सेवी संस्था पी०सी०आई० द्वारा महाप्रताप सिंह, मो0नं0 6393332580 को जिला समन्वय के रूप में नामित किया गया है।
जनपद के समस्त अर्न्तविभागीय अधिकारियों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपने से सम्बन्धित ब्लाकों / शहरी क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए पी०सी०आई० डी०एम०सी० को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग करेगें। साथ ही समस्त बी०सी०पी०एम० माइकोप्लान एवं प्रशिक्षण कार्य में समन्वय स्थापित करते हुए कृत कार्यवाही से कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी देवरिया को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।