1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के संबंध में संबंधित सभी विभागों को कार्य योजना प्रस्तुतीकरण एवं अपने विभाग से जुडे अधिकारियों को संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जागरुकता हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक दशा में महत्वाकांक्षी योजनाओं का विशेष तौर पर उसके प्रचार प्रसार जागरुकता एवं सफलता की कहानियों का व्यापक रुप से प्रदर्शित किया जाये एवं जन कल्याणकारी पेंशनपरक योजनाओं के लाभार्थियों की केवाईसी कार्य को भी इस दौरान अभियान के रुप में शिविर के माध्यम से उसे शत प्रतिशत पूरा कराया जाये। किसी भी दशा में केवाईसी से संबंधित कोई प्रकरण न छूटे इस पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाये।


बैठक के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य उद्देश्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों (खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों) तक समयबद्ध तरीके से जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के सफलता की कहानियों एवं अपने अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना। कैम्प में योजना से वंचित पात्र व्यक्तियों को प्राप्त विवरण द्वारा संभावित लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएँ, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएँ, स्वच्छ पेयजल,पेंशन,आयुष्मान कार्ड, शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण करना एवं लोगो में इसके प्रति जागरुकता लाना है।
जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांवों में आयोजित कैम्प के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुये लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सही तरीके मॉनिटरिंग किये जाने, कार्यक्रम में लगाये गये कैम्प के दौरान आने वाली शिकायतों पर भी ध्यान देंते हुए निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करना होगा। साथ ही उन्होंने प्रत्येक दिवस में आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स को पोर्टल पर अपलोड कराया जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यक्रम समयबद्ध, पूर्ण सुचिता के साथ क्रियान्वित करते हुए सभी लाभार्थीपरक योजनाओ अंतर्गत वंचितों को लाभ से जोड़ने का कार्य पूरी प्राथमिकता के साथ आयोजित शिविरों के माध्यम से संबंधित अधिकरी सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि यात्रा का यह कार्यक्रम 60 दिनो तक संचालित होगा। इस अवधि में सभी नगर विकाय क्षेत्रों सहित समस्त ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेगें जिसके कार्यक्रम की रुप रेखा संबंधित विभाग तैयार करेगें। तदअनुरुप उसका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करायेगें।
जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा, समस्त विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्याे, सहित सभी आवश्यक जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने हेतु जनपद में 09 एलईडी वैन चलाई जाएगी जिसका रूट चार्ट तैयार कर शासन द्वारा प्रात दिशा निर्देशों के अनुरुप कार्यक्रम सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 राजेश झा, डीडी कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव के अलावा अन्य सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here