देवरिया टाइम्स।
शिक्षकों ने मंगलवार को महानिदेशक शिक्षा विभाग को संबोधित 22 सूत्री समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर बीएसए देवरिया को ज्ञापन सौपा।
महासंघ के ज्ञापन के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों के समान निःशुल्क कैशलेश चिकित्सा सुविधा, शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि व शिक्षकों की भांति अवकाश, अनुदेशकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण व उनके मानदेय में वृद्धि, रसोइयों के लिए कम से कम 11 माह के वेतन की व्यवस्था, विद्यालय समय में लचीलापन, प्रतिकर व उपार्जित अवकाश की व्यवस्था, प्रतिवर्ष निष्पक्ष व पारदर्शी नीति द्वारा स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, विद्यालयों की सुरक्षा के दृष्टिगत चौकीदार की
नियुक्ति, शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में मताधिकार व पदोन्नति पर न्यूनतम वेतनमान तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक के समान वेतन इत्यादि प्रमुख बिंदु रहे।
जिलाध्यक्ष जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि मांगपत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लाखों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ-साथ उनके करोड़ों आश्रितों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत बहु प्रतीक्षित वर्षों से
लम्बित उपरोक्त मांगों पर अतिशीघ्र शासनादेश/विभागीय आदेश निर्गत करने व उन्हें शीघ्र लागू किये जाने हेतु आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर आशुतोष मिश्र,अशोक तिवारी,प्रमोद कुशवाहा,नर्वदेश्वर मणि,ज्ञानेश यादव,विवेक मिश्र,राघवेंद्र कुशवाहा,विनय तिवारी,अभिषेक जायसवाल,शशांक मिश्र,रजनीकांत त्रिपाठी,प्रवीण यादव,आशुतोष चतुर्वेदी,शिखर शिवम,रामबहादुर सिंह, अभयेंद्र कुमार,नवनीत कुमार, रवि, मनोज शाही आदि अध्यापक उपस्थित रहे।