Deoria News देवरिया टाइम्स। उप श्रम आयुक्त, गोरखपुर क्षेत्र, गोरखपुर अमित कुमार मिश्रा द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि गोरखपुर मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय पता सहजनवा जनपद गोरखपुर में खोला गया है, जिसमें उoप्रo भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित करने लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन किया जाना है। विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, रहने, खाने-पीने, खेलकुद, अत्याधुनिक लैब, इत्यादि की पूरी व्यवस्था दी गयी है, विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ हुए बच्चों का नामांकन कराने हेतु सर्वेक्षण प्रपत्र आनलाइन भरे।
सहायक श्रम आयुक्त ने उक्त के अनुपालन में सर्व साधारण को अवगत कराया है कि श्रम विभाग, देवरिया में उoप्रo भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं अनाथ हुए बच्चे जो कक्षा 5 में पढ़ रहे है, का कक्षा 6 में अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवा गोरखपुर में नामांकन कराने हेतु कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, विकास भवन परिसर, देवरिया में श्रमिक का पंजीयन कार्ड, छात्र/छात्रा का आधार कार्ड, माता का आधार कार्ड के अनुसार नाम, मोबाइल नं० जमा कराएं।