Deoria News देवरिया टाइम्स। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शोभनाथ ने बताया है कि सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा प्लेसमेन्ट रा०औ० प्रशि०संस्थान, गौरी बाजार में 01 मार्च को पूर्वाह्न 9 बजे से किया जायेगा। इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, पेन्टर, टर्नर, मैके0 डीजल मैके0 मोटर, आटोमोटीव मनुफक्चुरिंग, आटोमोबाईल ट्रैक्टर मैके०, टूल्स एण्ड डाई मेकर प्लास्टिक प्रोसेस आपरेटर मशिनिष्ट तकनीकी योग्यता निर्धारित है।आयु 18 से 24 तक निर्धारित की गई है। प्लेसमेन्ट में जनपद देवरिया के पुरूष वर्ग ही प्रतिभाग करेगें ।