Lucknow लखनऊ। प्रदेश के राजकीय, निजी व एडेड पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से किया जा रहा है। इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं प्रवेश परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद इन दिनों प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परिषद की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा की जानकारी देने व प्रश्न पत्र के प्रारूप आदि से अवगत कराने को ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा दी जाएगी।