Deoria News देवरिया टाइम्स।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जे0पी यादव के निर्देशानुसार दिनांक 21.05.2023 राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु राजस्व व पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय के ए0डी0आर सेन्टर पर प्री-ट्राॅयल बैठक आहूत की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग अधिकाधिक संख्या में चकबन्दी स्टाम्प तथा फौजदारी वादों को चिन्हाकन कर वादो को नियत करें ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किया जा सकें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 21.05.2023 दिन रविवार को आयोजित किया जाना हैं जिसमें धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं। जिसके लिए पुलिस व राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी मीडिया व समाचार पत्रों,पोस्टर तथा हैण्डविल एवं शिविरों के माध्यम से सम्बन्धित को प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित करें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने थाना दिवस तथा समाधान दिवस मे छोटे-छोटे अपराधिक मामलों का निस्तारण व न्यायालय के द्वारा जारी प्रोसेस का समय से तामिला कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

इस बैठक में मुख्य रूप से राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी रजनीश राय व पुलिस विभाग के नोडल राजेश कुमार सोनकर में उपस्थित रहें।