Deoria News देवरिया टाइम्स।
सोमवार को विश्व हिमोफीलिया दिवस के अवसर पर हिमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी देवरिया द्वारा प्रातः 9:00 बजे जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज एवं डॉ सुब्रमण्यम गौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में हीमोफीलिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य रविंद्र शास्त्री सचिव अनल सिंह एवं राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राएं हीमोफिलिया के मरीज आदि लोग मौजूद रहे।
यह रैली राजकीय इंटर कॉलेज से चलकर कोतवाली रोड होते हुए सुभाष चौक मालवीय रोड, अंसारी रोड होकर नागरी प्रचारिणी सभा पर आकर समाप्त हुई। रैली के पश्चात हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी एवं इंटास फाउंडेशन के द्वारा फिजियोथैरेपी एवं सेल्फ इन्फ्लेशन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि माननीय शिव सुब्रमण्यम गौर थे एवं इंटास फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु दुबे एवं काउंसलर सरिता ठाकुर अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सच है कि हिमोफीलिया एक जटिल रोग है इसके जैसा और कोई रोग नहीं है जिसका इलाज कठिन होता है किंतु यदि हम संयमित जीवनशैली अपना देव प्रकृति के साथ रहे तो परेशानियां कम हो सकती हैं एवं डॉ शिव सुब्रमण्यम गौर ने रोग से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इसे हम फिजियोथेरेपी के माध्यम से स्वता ही नियंत्रित कर सकते हैं। हमारी जीवनशैली स्वयं ही निदान भी प्रस्तुत करती है पर्यावरण के करीब रहकर हम स्वस्थ और सुखी रह सकते हैं।
इंटास फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु दुबे ने कहा कि इंटास फाउंडेशन हमेशा हीमोफीलिक मरीजों के साथ है एवं काउंसलर सरिता ठाकुर बच्चों की काउंसलिंग की एवं उनकी टीम ने और डॉक्टर एल सी गुप्ता एवं उपेंद्र गुप्ता बच्चों को फिजियो थेरेपी के बारे में बताया एवं जानकारी प्रदान किया गया
हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता से सम्मानित किया एवं कहा कि आपकी उपस्थिति से हमें ऊर्जा मिलती है आप लोगों के संरक्षण में हिमोफिलिक मरीज के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे। आप लोगों ने अपने कीमती समय हमें दिय, इसके लिए हम आप लोगों का धन्यवाद करते हैं।
संगोष्ठी का संचालन बृजेंद्र मिश्रा ने किया तत्पश्चात एल सी गुप्ता एवं उपेंद्र गुप्ता ने हिमोफिलिक मरीजों को फिजियोथैरेपी की इस अवसर पर चंदन मौर्य एवं राजवीर यादव एवं पूजा कुमारी अमनदीप धर्मेंद्र सिंह उपेंद्र सिंह बबलू बरनवाल आलोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।