1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वयं द्वारा गोद लिये गए 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। बल्कि नियमित रूप से पोषण युक्त भोजन और दवा की कोर्स पूरी करने से इसे हराया जा सकता है। मरीज ठीक होने पश्चात के ठीक होने के पश्चात सामान्य जीवन व्यतीत करता है, जिसका समग्र लाभ संपूर्ण समाज को मिलता है।


जिलाधिकारी ने समाज के अन्य लोगों को भी टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया। देश में टीवी उन्मूलन का लक्ष्य 2025 रखा गया है। जन सहभागिता एवं जागरूकता से ही टीबी को हराया जा सकता है। इसके लिए समाज के हर तबके के लोगों को आगे आना होगा। आज जिन लोगों को जिलाधिकारी ने पोषण पोटली देकर गोद लिया, उन लोगों को समय से दवा खाने की भी नसीहत दी व कहा कि जो मरीज दवा का कोर्स पूरा करते हैं , वे ठीक हो जाते हैं।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार झा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी, पी एम डी टी समन्वयक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, एस टी एस मांधाता सिंह, सूरज, आदि कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here