Home देवरिया Deoria News:फिटनेस टेस्ट नहीं कराने वाले स्कूली वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त:डीएम

Deoria News:फिटनेस टेस्ट नहीं कराने वाले स्कूली वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त:डीएम

0
Deoria News:फिटनेस टेस्ट नहीं कराने वाले स्कूली वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त:डीएम

Deoria News:देवरिया टाइम्स। पंजीकृत विद्यालय वाहनों की शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों के प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्यों को अपने-अपने विद्यालय के वाहनों को निर्धारित मानक के अनुरूप फिट रखे जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी दशा में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विद्यालयी वाहन के तौर पर कुल 1,218 वाहन पंजीकृत है। जिसमें से 841 वाहन फिट हैं। 69 वाहनों के पंजीकरण की अवधि 15 वर्ष से अधिक हो चुकी है जिनका पंजीकरण स्वतः निरस्त हो जाएगा। गत रविवार को आयोजित फिटनेस शिविर में 60 वाहनों का फिटनेस टेस्ट हुआ। शेष 248 वाहनों का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। ऐसे सभी वाहनों के फिटनेस टेस्ट के लिए 7 अगस्त को एआरटीओ कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात अपना फिटनेस टेस्ट नहीं करने वाले वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। बसों में निर्धारित संख्या में बच्चे बैठे। सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाए। बस में किसी भी प्रकार की कमी होने पर किसी आकस्मिक स्थिति में बीमा कंपनी द्वारा क्लेम नहीं दिया जाता है। बस में अग्निशमन यंत्र, दोनों गेट (इमरजेंसी सहित) का ऑपरेशनल होना तथा फर्स्ट एड किट का होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही स्कूल बस चलाने के लिए ड्राइवर के 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा ट्रांसपोर्ट का डीएल होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल बस चलाने वाले सभी ड्राइवरों का पुलिस वेरीफिकेशन किया जाएगा। स्कूल बस से विद्यालय जाने वाले बच्चों को सुरक्षित ले जाने एवं वापस घर पहुंचाने का दायित्व विद्यालय प्रबंधन का है। विद्यालय प्रबंधन अपने नैसर्गिक दायित्व से पीछे न हटे। दुर्घटना होने की स्थिति में उत्तरदायित्व तय करते हुए केस दर्ज किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रबंधन स्कूली बच्चों को विद्यालय ले जाने के लिए बोलेरो, मैजिक या ई-रिक्शा का प्रयोग न करें।
एआरटीओ आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 7 अगस्त को स्कूली वाहनों का फिटनेस टेस्ट एआरटीओ कार्यालय में किया जाएगा। इसी दिन नियमानुसार जांच कराकर फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। स्कूली वाहनों के लिए यह अंतिम अवसर है। इसके बाद पंजीकरण निरस्त की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, जीआईसी के प्रधानाचार्य सहित विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?