देवरिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण नन्द किशोर ने बताया है कि 02 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे गोरया-घाट, वि०ख०-पथरदेवा में रिवर रैचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत प्रस्तावित रिवर रैचिंग कार्यक्रम में ग्राम सभा गोरया घाट से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी में लगभग एक लाख (01) मत्स्य अंगुलिकाएँ संचय किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामपुरकारखाना विधायक माननीय सुरेंद्र चौरसिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे
