1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड सलेमपुर के सभागार में ग्राम प्रधानों तथा समूह के सक्रिय सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीमा सिंह ने कहा कि पंचायत के सशक्तिकरण के लिए प्रधानों का प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है साथ ही साथ गरीबी उन्मूलन में समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है समूहों के माध्यम से लोगों में रोजगार का सृजन होगा और गांव से करीबी का उन्मूलन होगा।

खंड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था ग्राम पंचायत के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने का अधिकार प्राप्त हुआ ‌ सहायक विकास अधिकारी अनिल चौबे ने कहा की समितियां ही ग्राम पंचायत को मजबूत बनाती हैं। राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि ग्राम गरीब उन्मूलन कार्यक्रम गांवों के संपूर्ण विकास का सशक्त माध्यम हो सकता है इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को योजनाओं से जोड़ने तथा उसका लाभ लेने का अधिकार प्राप्त हो सकता है। प्रशिक्षण पुष्पा यादव ने स्वयं सहायता समूह की संरचना तथा उसके पांच सूत्रों पर चर्चा किया। वरिष्ठ फैकेल्टी बृजेश नाथ तिवारी ने प्रशिक्षण की महत्ता एवं विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बीपीआरपीए एक ऐसी योजना है जिसमें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सूचनाओं का संग्रहण होगा तथा उसे जीपीडीपी में समावेशित किया जाएगा इस अवसर पर खंड प्रेरक रविशंकर मिश्रा,अजय दुबे वत्स,ग्राम प्रधान आशिक खा, नन्द विहारी,मुन्ना गुप्ता,दीपक गोड़, शैलेष कुमार यादव, मनोज गुप्ता, राकेश, ऐहसान सिद्दीकी, सिद्धार्थ महन्थ,उर्मिला देवी,चंद्रकेतु, माया देवी ,रीता देवी,सुमित्रा देवी,लीलावती देवी आदि उपस्थित रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here