सलेमपुर जं. स्टेशन पर 15.12 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्यों का सोमवार को पीएम मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। पुनर्विकास के अंतर्गत सलेमपुर रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग री एरिया, सम्पर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाएगा। दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग तथा शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन भवन के नये पोर्च का निर्माण, प्लेटफॉर्म पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर लो कास्ट पीपी शेड का कार्य भी कराया जाएगा। इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाने का कार्य, समेत स्टेशन पर अन्य सुंदरीकरण के कराए जाएंगे।
इसके अलावा 50,000 गैलन क्षमता की नई पानी की टंकी का निर्माण तथा अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटरों में सुधार कियाजाएगा। स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, हाईमास्ट, साइनेज, लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं स्टेशन परिसर के सुंदरीकरण के लिए आकर्षक पौधरोपण किया जाएगा।
अमृत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओंको देखते हुए स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज अर्थात वर्तमान फुट ओवरब्रिजों की तुलना में लगभग चार गुना चौड़ा, पार्किंग एवं सौर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार के लिए योजना तैयार की गई है।
चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जाएगा। स्टेशनों पर उन्नत यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित हैं। स्टेशनों की सुंदरता के लिए आकर्षक लाइटिंग लगाई जाएगी।