Home देवरिया Deoria Mahotsav:स्कूली छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Deoria Mahotsav:स्कूली छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

0
Deoria Mahotsav:स्कूली छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

देवरिया महोत्सव के अंतर्गत आज बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें देसही देवरिया विकासखंड से संविलियन विद्यालय बेलवा के अध्यापक श्री राजेंद्र यादव और अफजल हुसैन अध्यापक के निर्देशन में जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर दूल्ह की आकृति निषाद व चांदनी शर्मा के द्वारा निपुण संवाद प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चलाए गए कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित दर्शकों को दिया, जिसे दर्शकों द्वारा सराहना मिली और खूब तालियां बजाई गई। संविलियन विद्यालय माड़ीपार की शिक्षिका अर्चना शुक्ला की टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया ।

प्राथमिक विद्यालय कृष्ण नगर फुलवरिया करण की अध्यापिका नीलम सिंह के निर्देशन में छात्रा शशि कला के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। संविलन विद्यालय पिपरा दौला कदम विकासखंड देसही देवरिया छात्रा आलिया और परी के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । दृष्टि बाधित छात्र गोपाल भारती ने भक्ति गीत का गायन किया। इसके लिए विशेष शिक्षक अवनिंद्र कुमार उपस्थित थे । देवरिया महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और छात्रों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया है । सम्मान प्राप्त करने वाले अध्यापकों में संविलयन विद्यालय मदिरा पाली खास से श्रीराम गुप्ता प्राथमिक विद्यालय चांदपार विकासखंड रामपुर कारखाना से भोला चौधरी विकासखंड गौरी बाजार से नसीब अली आदि अध्यापक को सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग से जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता पर चर्चा किया गया और रामपुर कारखाना विकासखंड के संविलयन विद्यालय मदिरा पाली खास से सहायक अध्यापक श्रीराम गुप्ता के द्वारा मतदाता जागरूकता है पर गीत प्रस्तुत किया गया।

देवरिया महोत्सव में पशुपालन विभाग के योजनाओं की दी गई जानकारी
देवरिया महोत्सव के अंतर्गत आज आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉक्टर अशोक कुमार त्रिपाठी ने पशुपालन विभाग की समस्त योजनाओं जैसे कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, बंध्याकरण, चिकित्सा आदि के साथ-साथ राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना नंद बाबा प्रगतिशील पशुपालक योजना, बैकयार्ड पोल्ट्री योजना आदि के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गई।
पशुपालक विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित पशुपालकों द्वारा अपनी सफलता की कहानी उपस्थित पशुपालकों को बताई गई तथा उन्हें भी प्रेरित किया गया। पशुधन बीमा योजना के लाभार्थी हेमलता पांडेय ने बताया कि बहुत पहले से वे पशुपालक का कार्य कर रही है, परंतु दुर्भाग्यवश पशु की मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप उन्हें नया पशु खरीदने में काफी दिक्कत हुई, परंतु पशुधन बीमा योजना से अब वह अपने आपको पशु से सुरक्षित महसूस कर रही है

तथा पशु के मृत्यु उपरांत उन्हें बीमा कंपनी से पशु खरीदने हेतु धन क्लेम के रूप में प्राप्त हुई।
इसी प्रकार बसंत यादव, कृष्णकांत, दिलीप यादव, सत्येंद्र मल्ल ने बीमा से प्राप्त लाभ के बारे लोगों को अपने अनुभव बताएं। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत भटनी के आतिश दीक्षित ने बताया कि वह पशु आश्रम स्थल घाटी से चार गोवंश ले आए और उन्हें पाल कर आज बैलगाड़ी के प्रयोग कर रहे हैं जिससे उनका जीविकोपार्जन चल रहा है। इसी प्रकार शैलेश राय, मनीष यादव ने उक्त योजना से काम में बारे में बताया। वर्गीकृत वीर्य योजना के लाभार्थी गिरीजेश मिश्र ने बताया कि कई वर्षों से उनके द्वारा पशुपालन किया जाता है परंतु नर गौवंश पैदा होने पर उसके भविष्य को लेकर हमेशा परेशान रहते थे परंतु अब उनको उक्त योजना से बछिया पैदा हो रही है तथा नर गौ वंशो से मुक्ति मिल गई किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी संगीता कुशवाहा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा केसीसी या पशुधन बीमा की मदद से आज लाभ अर्जित किया है और उनका जीविकोपार्जन चल रहा है। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे। मुख पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एक वैश्य ने विभिन्न योजनाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा आए समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?