देवरिया । हाल मे घोषित NEET & JEE Ad. परीक्षा में सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मन्दिर देवरिया खास देवरिया के छात्र भैया देव कुशवाहा एवं भैया आयुष चौरसिया का चयन नीट-2023 में तथा भैया अन्शु आनन्द कुशवाहा का चयन जेई एडवांस- 2023 में हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिरुद्ध सिंह ने इनको सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य जी ने कहा कि इनकी सफलता से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है। इनकी सफलता विद्यालय के और छात्रों के लिये भी प्रेरणास्त्रोत बनेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार NEET 2023 में चयनित भैया देव कुशवाहा के पिता श्री प्रकाश कुशवाहा पेशे से किसान व जनपद देवरिया के इजरही के रहने वाले है। भैया को इस परीक्षा में 6013 रैंक मिला है। वही भैया आयुष चौरसिया के पिता श्री संजय चौरसिया नगर के ही टीचर कालोनी निवासी पुलिस विभाग में कार्यरत है। इनको 6915 रैंक मिला है।
जेई एडवान्स में चयनित गाजीपुर निवासी भैया अन्शु आनन्द के पिता श्री कृष्णा नन्द कुशवाहा पुलिस विभाग में सब इन्सपेक्टर पद पर है जो देवरिया में पोस्टेड है। इनको 1357 रैंक मिला है। इनकी इस सफलता पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, प्रबन्धक श्री मुन्नी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री गौरव गोयल ने बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अनिरुद्ध सिंह, आचार्य श्री हरिशंकर दूबे, अखिलेश दिक्षित, पियुष त्रिपाठी, सुभाष सिंह, देवेन्द्र प्रजापति सहित विद्यालय के समस्त आचार्य बधाई देते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार विभाग द्वारा दी गई।