भटनी। कुरमौटा ठाकुर गांव के रहने वाले श्यामलाल साहनी नदी में डूब रहे युवकों के लिए हनुमान बनकर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नदी में स्नान के दौरान तीन युवक एक साथ डूब रहे थे। साथी युवकों के शोर मचाने पर करीब पचास मीटर की दूरी पर पेड़ की छांव में आराम कर रहे श्यामलाल चंद सेकेंड में ही घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बिना कपड़ा निकाले नदी में छलांग लगा दी।
उनके प्रयास से दो युवकों को बचाया
गया लेकिन मनीष की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर जाने पर दो युवक डूब रहे थे, जिनका सिर दिख रहा था, इसलिए उनको बचाने में दिक्कत नहीं हुई। जबकि मनीष कहां डूबा है, जगह पता करने में देरी हो गई। उन्होंने कहा कि मौके पर रहने के बावजूद युवक को नहीं बचा पाने का बहुत अफसोस हो रहा है। वही गांव वालों ने बताया कि श्यामलाल पूरे दिन नदी के किनारे रहकर नाव चलाते है। हर समय नदी के किनारे ही अपनी झोपड़ी में रहते है। भीषण गर्मी में भी वह नदी के किनारे ही रहते है,इसी कारण उन्हें नदी के बारे में काफी अनुभव था। उन्होंने नदी में नहा रहे युवकों गहरे पानी मे न जाने की चेतावनी भी थोड़ी देर पहले दी थी।