1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में बुधवार देर सायं कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अर्ह व्यक्ति को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीब व्यक्ति गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 10,93,515 व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 4,96,262 व्यक्तियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन चुका है जो कि लक्ष्य का कुल 45.38 प्रतिशत है। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के मामले में जनपद का प्रदेश में 11वां स्थान है। जनपद में अब तक कुल 11,826 व्यक्तियों ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया है, जिसमें से 8172 व्यक्तियों ने निजी अस्पतालों में एवं 3654 व्यक्तियों ने सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया है।
उन्होंने कहा कि 19 मई से 31 जुलाई तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान का चलाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में बीडीओ, एडीओ पंचायत, सप्लाई इंस्पेक्टर, सीडीपीओ एवं संबंधित क्षेत्र के एमओआईसी को उत्तरदायी बनाया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिमाह 2500 नए गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य हासिल न होने की दशा में इन सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता बढ़ाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई लोग आयुष्मान कार्ड होते हुए भी इसका सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरल एवं सुबोध्य तरीके से इसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आयुष्मान कार्ड कैसे उपयोग करना है, इसकी जागरूकता लाने के लिए वॉल पेंटिंग कराई जाए। साथ ही ग्राम पंचायतों में मुनादी भी की जाए। उन्होंने कहा कि जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित हैं, वे आयुष्मान कार्ड धारको हेतु एक विशेष हेल्प डेस्क भी बनाएं। जिलाधिकारी ने योजना के तहत क्लेम सेटेलमेंट रेशियों की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद एवं गरीब बीमार व्यक्तियों को 5 लाख का निःशुल्क इलाज समस्त आबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में दिया जाता हैं। उन्होने कहा कि इस योजना से केवल भर्ती मरीजों को ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिंद एवं सर्जरी इत्यादि के उपचार की सुविधा है। यह कार्ड बनवाने के लिए व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है। परिवार की पहचान हेतु राशन कार्ड/प्रधानमंत्री जी का पत्र/परिवार रजिस्टर की नकल अनिवार्य है। सूचीबद्ध अस्पतालो एवं जन सेवा केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवाये जाते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पात्रता जानने/निःशुल्क इलाज के लिए हेल्पलाइन नम्बर 180018004444 पर कॉल कर सकते है, नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल में आरोग्य मित्र से मिल सकते है अथवा नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित एमओआईसी गण एवं विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद के निम्नलिखित अस्पतालों में होता है निःशुल्क इलाज
जनपद में सामु0स्वा0 केन्द्र बरहज, सामु0स्वा0 केन्द्र भागलपुर, सामु0स्वा0 केन्द्र भलुअनी, सामु0स्वा0 केन्द्र भटनी, सामु0स्वा0 केन्द्र बनकटा, सामु0स्वा0 केन्द्र गौरी बाजार, सामु0स्वा0 केन्द्र जमुई भाटपाररानी, सामु0स्वा0 केन्द्र लार, सामु0स्वा0 केन्द्र लीलापुर बैतालपुर, सामु0स्वा0 केन्द्र बतरौली, सामु0स्वा0 केन्द्र पथरदेवा, सामु0स्वा0 केन्द्र रुद्रपुर, सामु0स्वा0 केन्द्र सलेमपुर, सामु0स्वा0 केन्द्र तरकुलवा, सामु0स्वा0 केन्द्र सिधुआ, पीएचसी देसही देवरिया, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एवं नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय देवरिया शामिल हैं।
निजी अस्पतालों में सिटी हॉस्पिटल, अब्दुल हमीद मेडिकल केयर सेंटर, बाबा राघव दास हॉस्पिटल, वेदांक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, आबिदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, समृद्धि एकाग्र हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, वरदान हॉस्पिटल, न्यू आयुष्मान हॉस्पिटल, पीयूष हॉस्पिटल, आस्था हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, मेडिवेव हॉस्पिटल, अशोक हॉस्पिटल, डॉक्टर अमरनाथ मल्ल हॉस्पिटल, पल्स हॉस्पिटल एवं शांति हॉस्पिटल शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here