Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश स्तरीय वृहद रोजगार मेला (रोजगार उत्सव ) का आयोजन आई०टी०आई० अलीगंज, लखनऊ परिसर में 16 जनवरी प्रातः 09:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। वृहद रोजगार मेले की रोजगार मेला आई0डी0-6977 है। मेले में लगभग 100 कम्पनियों के प्रतिभाग किया जाने की सम्भावना है।
रोजगार के इच्छुक आठवी, 10वीं, 12वीं, आई०टी०आई०, बी०टेक, बी०सी०ए०, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभिन्न पदों हेतु sewayojan.up.nic.in पर रोजगार मेला आई0डी0-6977 से आवेदन कर 16 जनवरी को प्रातः 09:30 से प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा।