देवरिया टाइम्स। एसटीएफ और खुखुंदू पुलिस ने असम से आ रहे एक कंटेनर से छह क्विटल गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
शुक्रवार की सुबह एसटीएफ को सूचना मिली कि नशीला पदार्थ गांजा असम से कंटेनर में लाया जा रहा है। जानकारी होने पर खुखुंदू पुलिस और सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने खुखुंदू चौराहे पर कंटेनर रोक लिया। एसटीएफ और पुलिस ने तलाशी ली तो 62 पैकेट मिले, जिसमें साढ़े छह क्विटंल गांजा था, जो नामी कंपनियों की तरह पैक किए गए थे। गांजा के साथ पकड़े गए तस्करों की
तस्करों की पहचान उदयभान सिंह निवासी पैलानी थाना पैलानी जिला बांदा, राजेश कुमार निवासी ग्राम
अलावलपुर थाना भटनी, देवरिया के रूप में हुई
पुलिस के अनुसार गांजा असम
से लाया जा रहा था और इसे हरियाणा ले जाने का इरादा था, इससे पहले यहां पकड़ लिया गया।