Home रूद्रपुर Sucide Case In Deoria :कपरवार का उग्रसेन सेतु का मार्ग बना आत्महत्या का केंद्र, छात्रा ने पुल से लगाई छलांग

Sucide Case In Deoria :कपरवार का उग्रसेन सेतु का मार्ग बना आत्महत्या का केंद्र, छात्रा ने पुल से लगाई छलांग

0


Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिले के बरहज क्षेत्र के कपरवार स्थित उग्रसेन पुल से सोमवार की सुबह एक छात्रा ने छलांग लगा दी ।छात्रा सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। सूचना पर पहुची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम छात्रा की तलाश में जुट गई है।


प्राप्त समाचार के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना गाँव निवासी निक्की (16) पुत्री पूर्णमासी कक्षा 11वीं की छात्रा है। वह आज सुबह स्कूल जाने के लिए पैदल निकली ।जब वह कपरवार के उग्रसेन सेतु पर पहुची तो उसने अपना स्कूल बैग वही छोड़कर छलांग लगा दी।छात्रा को नदी में कूदता देख आस पास के लोग शोर मचाने लगे तभी इसकी सूचना लोगो लोगो ने मुक़ामी पुलिस को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने छात्रा की तलाश में जुट गई वही कुछ ही समय मे एसडीआरएफ की टीम भी पहुच गयी और नदी में छात्रा तलाश में जुट गई। वही खबर लिए जाने तक टीम नदी में तलाश कर रही थी।
गौरतलब बात है कि बीते दिनों हुए इस कपरवार सेतु से आत्महत्या की घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन को इस पल पर दोनों तरफ लगे रेलिंग पर ऊंची जाली का बन्दोबस करें। जिससे कि ऐसी घटनाएं थम सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version