Deoria News:देवरिया टाइम्स।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, अंगुष्ठ छाप रजिस्टर, एक्टीव लिस्ट, राजनैतिक सूचना रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। थानों पर नियुक्त समस्त विवेचक-गण को विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया कि शांति एंव कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाये। थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना प्रभारी गौरी बाजार को निर्देशित किया गया तथा थाने के अधिकारी/कर्मचारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। थाने पर शस्त्रों एवं दंगा नियन्त्रण उपकरणों के रख-रखाव एवं उनकी साफ-सफाई हेतु थाना प्रभारी गौरी बाजार को उचित दिशा निर्देश दिये गये।
थाने पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को थाना स्तर पर सम्पादित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य के बारे में बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने एवं कार्यालय, भोजनालय, आरक्षी बैरक तथा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए अभिलेखों के रख-रखाव तथा साफ सफाई हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी गौरी बाजार को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिवस थाने पर उपस्थित रह कर जनता की समस्याओं को सूने एवं किसी कारणवश वह थाने पर नहीं होते हैं तो दिवसाधिकारी थाने पर उपस्थित रह कर थाना स्तर पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत नोट करें तथा उनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।