1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स-मन्नान अहमद। शिक्षकों की भूमिका न केवल छात्रों को शिक्षित करने में होती है बल्कि छात्रों को सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिकों के रूप में उन्हें तैयार करने की भी जिम्मेदारी शिक्षक के कंधों पर होती हैं। शिक्षक छात्रों को न केवल शिक्षित करने बल्कि उन्हें एक सभ्य समाज के साथ विकसित देश मे अपना का भी ज्ञान देते है। ऐसे ही शिक्षक देवरिया जनपद में भी अपने-अपने विद्यालयों पर शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ एक सभ्य समाज के निर्माण में अपनी अलख जगा रहे है।


देवरिया के विकास खण्ड लार के ग्राम कठौडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक राजेश यादव वर्ष 2018 में अपने चयन होने के बाद से ही विद्यालय की रूप रेखा को सुंदर बनाने से लेकर छात्रों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने का कार्य करते चले आ रहे है। यही नही गाँव मे घर घर जाकर बच्चो विद्यालय भेजने के साथ साथ शिक्षा का महत्व वही बताते है। हाल ही में इनके इन्ही सब उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा राजेश यादव को सम्मानित किया गया ।इनके अलावा देवरिया जनपद के विभिन्न ब्लाकों के शिक्षक शिक्षिका नम्रता त्रिपाठी गौरी बाजार,अरुणा मिश्र भलुवनी


,सुषमा राय देवरिया सदर
,राकेश सिंह भागलपुर,दिनेश यादव बरहज,मृत्युंजय त्रिपाठी बैतालपुर,प्रमोद कुमार रामपुर कारखाना,प्रतिभा शाही रुद्रपुर
,श्रीप्रकाश भाटिया देसही देवरिया,सत्यकाम शाही,रमेश चंद्र पांडेय,भाटपार रानी तथा भटनी के मनोज कुमार राय को बेसिक शिक्षा अधिकारी
शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है। किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है।कहा जाए तो शिक्षक ही समाज का आईना होता है। उन्होंने कहा कि सही मायने में कहा जाए तो एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है,और शिक्षक ही एक सभ्य समाज की आधारशिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here