
देवरिया टाइम्स।देवरिया जनपद के दस शिक्षकों का सम्मान रविवार को आयोजित कार्यशाला में किया जाएगा। लखनऊ डायट की तरफ से आयोजित कार्यशाला में इन शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान परिषदीय विद्यालय में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पांच से अधिक छात्रों के चयन वाले विद्यालयों से एक शिक्षक का होना है। शिक्षक कार्यशाला में शामिल होने के लिए आज शाम लखनऊ निकलेंगे।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों को हर वर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रुप चार साल तक सरकार की ओर से दिया जाता है। इस परीक्षा में देवरिया जनपद के लिए 235 सीटें आवंटित है। इस वर्ष बनकटा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय बौलिया पाण्डेय, बैतालपुर के उच्चप्राथमिक विद्यालय सिरजम, मेदनापुर, बरहज के कम्पोजिट स्कूल बारा दीक्षित, देसही देवरिया के कम्पोजिट स्कूल शामपुर खास, तथा सहवां, तरकुलवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथौली, रामपुर कारखाना के कम्पोजिट स्कूल मदिरापाली खास, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर, सलेमपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग के शिक्षकों व जनपद सहयोगी नोडल को सम्मानित किया जाएगा।

पिछले वर्ष इन सभी विद्यालयों के पांच से अधिक बच्चों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में अपना परचम लहराया है। इन विद्यालयों पर कार्यरत शिक्षक नौशाद अहमद, श्रीराम गुप्ता,भोला चौधरी, राष्ट्पति पदक से सम्मानित शिक्षक खुर्शीद अहमद, सत्यकाम शाही, राजकुमार प्रसाद, प्रबोध कुमार, शारदा सिंह, सत्येन्द्र कुमार पटेल, रविप्रकाश आदि को लखनऊ स्थित रानी लक्ष्मी बाई इण्टर कॉलेज में रविवार को आयोजित कार्यशाला में सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों के सम्मान पर डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, जिलासमन्वयक स्वप्नेष कुमार मंगलम, एसआरजी शीला चतुर्वेदी, उपेन्द्र उपाध्याय, आदित्य गुप्त ने बधाई दी है।