Deoria News देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में रू0 10000 तक की अनुदान वाले विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों यथा- मैनुअल स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, लपेटा पाईप, चारा मशीन एवं श्रीअन्न (शंकर मक्का, ज्वार, शंकर बाजरा) इत्यादि का वितरण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर दिनांक 20 मार्च से 21 मार्च, 2023 तक स्टाल लगाया लगाया गया था जिसकी तिथि अब 26 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
कृषक अनुदान पर कृषि यंत्र लेने हेतु कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com कृषि यंत्रों का टोकन जनरेट करें। साथ ही श्री अन्न (शंकर मक्का, शंकर बाजरा) इत्यादि का भी जनपद के समस्त विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर लगाये गये स्टालों से दिनांक 26 मार्च, 2023 तक क्रय कर सकते हैं।