Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 के अन्तर्गत जनपद देवरिया में मतगणना 13 मई, 2023 को होने वाले मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतगणना स्थल पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के दृष्टिगत अधिकारियों को नामित करते हुए कार्य दायित्व सौंप कर उन्हे निर्देशित किया है कि समस्त व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराना सुनश्चित करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि मतगणना से सम्बन्धित व्यवस्था में किसी प्रकार की त्रुटि या अन्य प्रतिकूल तथ्य की जानकारी पायी जायेगी तो उस अधिकारी / कर्मचारी को दायित्व के निर्वहन में विफल रहने, सेवा संबंधी कदाचार तथा पदीय कर्तव्य भंग का दोषी माना जायेगा। ऐसी दशा में संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के विरूद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
मतगणना स्थल पर आवश्यक वैरीकेडिंग, फर्नीचर, जनरेटर, मतगणना के दौरान अनवरत प्रकाश, लाउडस्पीकर, आदि की व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि० प्रान्तीय खण्ड देवरिया, खान पान व्यवस्था, जिसके अन्तर्गत मतगणना कार्मिक तथा योजित सुरक्षा कर्मियों के हल्का नाश्ता, चाय, पानी आदि की व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, मतगणना के उपरान्त मतपत्रों की पैकेटिंग, सीलिंग तथा उसे स्टील बाक्स में रखकर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के लिए सम्बन्धित तहसीलदार तथा निर्वाचन अधिकारी, साफ सफाई हेतु तहसील मुख्यालयों के सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया, वीडियो ग्राफर/सी०सी०टी०वी० हेतु उपायुक्त मनरेगा देवरिया, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, टेलीफोन / इन्टरनेट, जिसके अन्तर्गत समस्त मतगणना स्थलों पर इन्टरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है, महाराज अग्रसेन इण्टर कालेज, देवरिया – 05 कनेक्शन, बाबा राघव दास बी०डी०पी०जी० कालेज, गौरा बरहज – 02 कनेक्शन, सतासी इण्टर कालेज, रूद्रपुर – 02 कनेक्शन, बी0एन0इ0कालेज, मझौलीराज- 02 कनेंक्शन, बाबा राघव दास कृषक इण्टर कालेज भाटपार रानी – 01 कनेक्शन हेतु उप महाप्रबन्धक, बी०एस०एन०एल देवरिया , एस०डी०ओ० टेलीफोन्स देवरिया, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, स्कैनर तथा कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी, चिकित्सा व्यवस्था, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक मतगणना स्थल पर चिकित्सकों की टीम, प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं तथा एम्बुलेन्स व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया / प्रभारी अधिकारी चिकित्सा को नामित किया गया है।