देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज ईद-उल -फितर के दृष्टिगत अंजुमन इस्लामिया ईदगाह और जामा मस्जिद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-फितर अमन, भाईचारे और खुशियों का पैगाम देने वाला पर्व है। इसे शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनपदवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी
तथा इसे पारंपरिक हर्षोल्लास एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया की विशेष निगरानी की जा रही है। यदि कोई शख्स सोशल मीडिया पर घृणित एवं शांति व्यवस्था के प्रतिकूल पोस्ट करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपदवासी सोशल मीडिया जनित अफवाहों से दूर रहे और परिवार संग खुशियां मनाए। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।