जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पहाड़पुर में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने स्वास्थ्य उपकेंद्र की उपयोगिता के संबन्ध में सीएमओ से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात एएनएम ज्ञानमती से केंद्र के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने सामुदायिक शौचालय की उपयोगिता के संबंध में डीपीआरओ से भी रिपोर्ट तलब की है।