1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनबीम स्कूल देवरिया ने अपने ग्यारहवें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह “प्रोत्साहन”का आयोजन किया जिसकी प्रतिनिधि पंक्ति थी ‘सतत् विकास’| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप सिंह( कमांडिंग ऑफिसर 52वीं यूपी बटालियन),विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा, उपनिदेशिका नीतू मिश्रा, प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला तथा अतिथि कलाकार विजय कुमार साहू के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ |

इस समारोह में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों तथा शिक्षण के क्षेत्र में अपना सर्वोत्तम योगदान देने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाता है|इस समारोह का मुख्य उद्देश्य ही होता है मेधावियों तथा योग्य और सेवाभावी शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिभा को सम्मानित कर उनके अंदर और बेहतर करने की ललक पैदा करना |विद्यालय की तरफ से ये पुरस्कार कई श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं |जो बच्चे लगातार चार वर्षों से 90% से अधिक अंक प्राप्त कर रहे होते हैं उन्हें सुपर ल्यूमिनरी श्रेणी में पुरस्कृत किया जाता है| इस वर्ष इस श्रेणी में कक्षा पांचवीं अ के विद्यार्थी हुमैद अहमद,कक्षा आठवीं ब के छात्र हमद अहमद,कक्षा आठवीं अ के छात्र नितेश सिंह,कक्षा आठवीं अ के ही छात्र प्रखर कुमार तथा कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स वर्ग के छात्र उत्कर्ष मित्तल को पुरस्कार प्राप्त हुआ|

जो बच्चे लगातार दो वर्षों से 90% से अधिक अंक प्राप्त कर रहे होते हैं उन्हें ग्रैंड मास्टर श्रेणी में पुरस्कृत किया जाता है|इस वर्ष इस श्रेणी में कक्षा पांचवी अ के विद्यार्थी हुमैद अहमद, कक्षा छठवीं अ के विद्यार्थी सार्थक सिंह व छात्रा सौम्या कुशवाहा, कक्षा आठवीं अ के छात्र नितेश,आठवीं अ के ही प्रखर कुमार तथा आठवीं ब से हमद अहमद को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ| विगत सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का सम्मान कक्षा चौथी ब की छात्रा आराध्या लाल व कक्षा पांचवी अ की छात्रा यश्वी सिंह को प्राप्त हुआ |कक्षा तृतीय से लेकर आठवीं,कक्षा 9वी और 11वीं की कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वाले मेधाववियों के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं अनन्या,रूही,नवीन खुशी, अंजलि, दिव्यांश ,समाना, आदित्य अग्रवाल,प्रियांशी, आरव, मानवी,सृष्टि, कुणाल ,अक्षय, तनिष्का, अनुष्का,प्रज्ञा, धरम| विद्यालय द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को जो अपनी कक्षा के सभी वर्गों को मिलाकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है| सर्वश्रेष्ठ कक्षा अध्यापक/ अध्यापिका का सम्मान इस वर्ष कक्षा सातवीं अ की कक्षा अध्यापिका अनामिका पांडेय और कक्षा ग्यारहवीं मानविकी वर्ग के कक्षाध्यापक दिग्वेंद्र सिंह को दिया गया| विद्यालय में लगातार 7 वर्षों से अधिक समय से सेवा दे रहे अध्यापकों/अध्यापिकाओं/ कार्यालय कर्मचारियों को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया,जिसमें रिंकी सिंह, मधुमिता तिवारी,संतोष पांडेय,शैव्या सिंह, अमित शर्मा,त्रिपुरेश पांडेय, दीपंकर आनंद,अर्चना त्रिपाठी और विवेकानंद यादव शामिल रहे| इन सभी को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया|


कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्पीक मैके संस्था जिसकी स्थापना प्रोफेसर किरण सेठ द्वारा भारतीय लोक-संस्कृति,लोक-साहित्य और लोक-कलाओं के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से किया है,के द्वारा भारत के उड़ीसा राज्य की लोक नृत्य गोतीपुआ का भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया गया|वाद्य-यंत्रों के साथ कलाकारों की भाव-भंगिमाओं, चमत्कृत करने वाले पिरामिड्स के संग नृत्य के अनूठे अंदाज में मिलकर ऐसा समा बांधा कि दर्शक प्रारंभ से समाप्ति तक प्रस्तुति का रसास्वादन करते रहे| करतल ध्वनियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंजता रहा| नृत्य की समाप्ति पर विद्यार्थियों ने कलाकारों से इस नृत्य के संबंध में अनेक बारीकियों को समझा तथा उनसे अनेक प्रश्न पूछे| कलाकारों ने गोतीपुआ नृत्य के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला| इसका प्रादुर्भाव लगभग 700 वर्ष पूर्व उड़ीसा के मंदिरों में हुआ| इसमें पुरुष कलाकार ही स्त्रियों की साज-सज्जा में अपने भाव को ईश्वर के प्रति समर्पित करते हैं| स्पीक मैके दल के सदस्यों को निदेशक महोदय ने स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके इस महान कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की| मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्पीक मैके संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था अपनी प्राचीन लोक कलाओं से वर्तमान पीढ़ी को परिचित कराकर भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का जो महान कार्य कर रही है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है|उन्होंने समारोह में पुरस्कृत सभी मेधावियों तथा शिक्षकों/शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की|


अंत में प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों,शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्पीक मैके के सदस्यों,मीडिया बंधुओं तथा इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी जनों के प्रति दिल से अपना आभार व्यक्त किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here