Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र हेतु संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों को स्वीकृत कराये जाने हेतु शासनादेश द्वारा गठित समिति की 04 मार्च को आयोजित होने वाले बैठक राज्य विधान मंडल सत्र चलने की वजह से स्थगित की गई है।
अब यह बैठक 10 मार्च को सायं 04 बजे गाँधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में आयोजित की गयी है।