विश्वकर्मा से बन गया था मोहन मिश्रा, साइबर सेल टीम द्वारा जांच के बाद अज्ञात के विरुद्ध बरियारपुर थाने में हुआ था एफआईआर दर्ज, जांच के बाद अब चार हुए नामजद।
पूरा मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर निवासी संतोष विश्वकर्मा पुत्र राम बड़ाई विश्वकर्मा का है, जिनको लेकर एक काजोल विश्वकर्मा के नाम का मेल आईडी का इस्तेमाल करते हुए ट्वीटर पर मोहन मिश्रा नाम से फर्जी आईडी बना कर सोशल मीडिया के माध्यम से संतोष विश्वकर्मा ( देवरिया टाइम्स ) को बदनाम करने के उद्देश्य से कई झूठा आरोप लगाते हुए 5 जुलाई 2023 को ट्वीट किया गया था, जानकारी मिलते ही इसकी लिखित शिकायत संतोष विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवरिया से 7 जुलाई 2023 को किया था, उसके बाद साइबर सेल टीम देवरिया द्वारा जांच शुरू हो गया, 2 महीना 11 दिन के जांच के बाद सत्यता सामने आते ही देवरिया पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर के आदेश दे दिया,
जनपद देवरिया के बरियारपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420, 66c के तरह एफआईआर दर्ज हो गई, और जाँच प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई-!
13/10/2023 से पुलिस विभाग द्वारा अज्ञात के विरुद्ध जांच शुरु होते ही साइबर सेल के अनुसार इस मामले में कड़ी बरियारपुर थाना अंतर्गत ग्राम गम्भीरपुर से लेकर बनारस तक जुड़ा था, ट्वीटर, जीमेल, सीडीआर, कैफ और पुलिस जांच के अनुसार सब कुछ साफ हो गया और मिले सबूत के आधार पर 18.01.2024 तक जांच में चार नामजद हो गए, जिसमे 01-विवेकानंद विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा निवासी गंभीरपुर थाना बरियारपुर जनपद देवरिया, 02-काजोल विश्वकर्मा पुत्री अशोक कुमार विश्वकर्मा निवासी वृंदावन जवाहर आदर्श सुसुवाही जनपद बनारस, 03-भुनेश्वर विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा निवासी गंभीरपुर थाना बरियारपुर जनपद देवरिया, 04-आनंद कुमार पुत्र जयनारायण गंजारी गंगापुर जनपद वाराणसी है।
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर द्वारा जांच के बाद धारा बढ़ाते हुए 419, 420, 120बी, 66सी के तहत चार्जशीट 29 फ़रवरी 2024 को न्यायालय प्रेषित कर दिया गया।
शातिर माइंड का इस्तेमाल करने वाला मेन अभियुक्त उत्तर प्रदेश जेल पुलिस बल बनारस में तैनात है और उसके साथ उसका भाई और दो अभियुक्त जनपद बनारस के है, जो पूरा प्लान बनाते हुए विश्वकर्मा से मोहन मिश्रा बन गए थे।
शिकायतकर्ता ने अब पुलिस अधीक्षक देवरिया से इन सब के खिलाफ आगे की कार्यवाही करने की गुहार लगाई है, और गिरफ्तारी की मांग की है।