1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आरोग्य पाठशाला का शुभारम्भ किया। इस आरोग्य पाठशाला में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हेल्थ एन्ड बेलनेस सेंटर्स पर तैनात सीएचओ को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बीमारियों के इलाज के लिए पाठशाला चलाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले के लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए “सभे पढ़े सभेेे पढ़ाई, देवरिया के स्वस्थ बनाई” इस स्लोगन के साथ सीएमओ डॉ राजेश झा की एक अच्छी पहल है। उन्होंने ने कहा कि इस पाठशाला के माध्यम से गांव के लोगों को अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अच्छे से अच्छा इलाज मिल सकेगा।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि आरोग्य पाठशाला कक्ष में एक स्क्रीन लगाई गई है। जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सप्ताह में दो दिन 3 बजे से 4 बजे तक एक घंटे पाठशाला चलेगी। जहाँ इको इण्डिया संस्था के सहयोग से एक साथ 300 लोगों को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ा जायेगा, जिसमे चिकित्सकों द्वारा सीएचओ को विभिन्न बीमारियों के इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही सीएचओ की समस्या का समाधान किया जायेगा । उन्होंने बताया की स्थानीय भाषा भोजपुरी में भी पाठशाला चलाई जाएगी ।
उद्धघाटन कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, विश्वनाथ मल्ल, हेमनरायण पाण्डेय, वर्षा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here