#लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की वार्षिक सामान्य बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने संस्था द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है अतः संस्था द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों में ज्यादा से ज्यादा यूनिट रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित कर जागरूकता का प्रसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में रक्तदान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि संस्था द्वारा ऐसे कार्य किये जाए, जिससे किसी समस्या का पूर्ण निदान संभव हो।
सम्मानित होने वाले जिलाधिकारियों में जिलाधिकारी पीलीभीत श्री पुलकित खरे, जिलाधिकारी बहराइच श्री दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी बुलंदशहर श्री चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी मेरठ श्री दीपक मीणा के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी मेरठ, जिला अधिकारी वाराणसी श्री कौशल राज शर्मा के प्रतिनिधि के तौर पर डॉक्टर अजय कुमार, जिलाधिकारी गोंडा डॉ0 उज्जवल कुमार, जिलाधिकारी गाजीपुर श्री मंगला प्रसाद सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ संजय त्रिपाठी, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री विशाल भारद्वाज आदि शामिल रहे। इसके साथ-साथ उत्कृष्ट सेवा पदक हेतु जिलाधिकारी बागपत श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी बलिया श्री रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी श्रावस्ती श्रीमती नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी जौनपुर श्री रविंद्र कुमार मंदार, तत्कालीन जिलाधिकारी देवरिया श्री अखंड प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।